Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

ममता बनर्जी के सांसद ने छुए महिला के गाल, VIDEO शेयर कर बीजेपी ने बोला हमला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की शुरुआत 27 मार्च से होने जा रही है। दावा किया जा रहा है कि राज्य में मुख्य लड़ाई ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है। इस सिलसिले में एक-दूसरे पर नेता निशाना भी साध रहे हैं। बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक वीडियो शेयर करते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर हमला बोला है। लॉकेट ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कल्याण बनर्जी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला विधायक के गाल छूते हुए नजर आ रहे हैं।

लॉकेट चटर्जी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, ”टीएमसी महिलाओं को सशक्त बना रही है ? यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और निवर्तमान बांकुरा विधायक हैं, जोकि टिकट नहीं मिलने की वजह से उदास हैं।” हालांकि, राजधानी न्यूज  इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पता नहीं चल सका है कि घटना किस तारीख की है।

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 50 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को दिए हैं। यह पार्टी द्वारा अब तक किसी भी चुनाव में दिए गए टिकटों में सबसे अधिक है। इस बार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके सामने उनके ही पुराने सहयोगी शुभेंदु अधिकारी हैं।

कई सालों तक ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी ने पिछले साल दिसंबर में ममता बनर्जी की पार्टी का साथ छोड़ते हुए टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने अमित शाह की रैली में बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके चलते नंदीग्राम सीट पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। बंगाल समेत पांचों राज्यों के नतीजों की घोषणा 2 मई को होगी।

Related Post