जमशेदपुर (परसुडीह) आरती भवन मैं साबूज बांग्ला सोसायटी के अध्यक्ष मौसमी दास द्वारा विश्व नारी दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ दीपा पटनायक, डॉ संजय गिरी , आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की उपस्थिति में अध्यक्ष मौसमी दास को मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया डॉ संजय गिरी ने मौसमी दास के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं संस्था के शुक्ला बनर्जी, शुक्ला मुखर्जी, टुंपा घोष, पायल ,कस्तूरी, चटर्जी पूर्णिमा ज्योति चौधरी को बुके एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया मौके पर संस्था के संजय सिंह, कृष्ण गोपाल स्वर्णकार उपस्थित थे