महुआडांड़
महुआडांड़ संत जोसेफ विद्यालय में आठ मार्च से लेकर दस मार्च तक तीन दिवसीय एन सी सी कैडेट्स का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ कर्नल सुमन मिश्रा,झारखंड 44 बटालियन एन सी सी डालटेनगंज के द्वारा किया गया ।
दी गई फायरिंग की ट्रेनिंग।
इस शिविर मे कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार संचालन, जजिग डिस्टेंस तथा फायरिंग की ट्रेनिंग दिया जाना है।इस क्रम दूसरे दिन सभी एन सी सी कैडेट्स को संबंधित अधिकारियों के द्वारा फायरिंग करने का ट्रेनिंग दिया गया। साथ ही फायरिंग से संबंधित जानकारी सभी एनसीसी कैडेट्स को दिया गया। शिविर का संचालन एन सी सी के आफिसर डी के मिश्रा, सूबेदार मेजर कुलदीप,सूबेदार उपाध्याय, हवलदार अजित, हवलदार झा,हवलदार जेम्स के द्वारा दिया जा रहा है। वहीं संत जोसेफ विद्यालय के 51 केडेट्स शिविर में भाग ले रहे हैं।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की