Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पिछड़ेपन के लिए सरकार तथा जनप्रतिनिधि जिम्मेदार – माले।

गिरिडीह

भाकपा माले की एक टीम ने आज सदर प्रखंड गिरिडीह के पहाड़पुर पंचायत के गांव मंझलाडीह का दौरा कर वहां की जन समस्याओं का जायजा लिया।

टीम की अगुवाई कर रहे पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि मंझलाडीह जैसे गांव आज भी पिछड़ेपन का दंश झेल रहे हैं। गांव में जाने के लिए न तो सड़क है, और न ही यहां के लोगों को सरकार की न्यूनतम सुविधाएं ही सही रूप से मिल रही हैं। कहा कि, गांव के लोग 8 किलोमीटर दूर से राशन लाने को विवश हैं और जिसके वितरण में भी मनमानी तथा चोरी कर ली जाती है।

उन्होंने ग्रामीण इलाके की इस दुर्दशा के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी समान रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब यहां के लोगों को अपने हक अधिकारों के बारे में सोचना तथा संगठित होना होगा। भाकपा माले जनता की हर वाजिब लड़ाई में उनके साथ रहेगी। श्री यादव ने गांव में माले की ग्राम कमिटी बनाने की भी अपील की।

इधर पपरवाटांड़ में भी एक बैठक कर 9 मार्च को वहां होने वाले पार्टी के लोकल कमेटी सम्मेलन की तैयारी मुकम्मल की गई। यहां बैठक की अगुआई करते हुए कन्हैया सिंह तथा कोल्हा दास ने लोगों से 9 मार्च के सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

आज की बैठक में मुख्य रूप से लोकल कमिटी के सचिव मनोज कु. यादव, ठाकुर मंडल, रोहित मंडल, झारखंडी मंडल, डीलचंद कोल, बड़कू मरांडी, बड़की देवी, छोटकी देवी, संझली देवी, पुरन ठाकुर, गोविंद मंडल, महादेव दास, आशा देवी, मालती देवी, कौशल्या देवी, मोहनी देवी, कलेश्वरी देवी सहित अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post