गारू
गारू अंचलाधिकारी श्री शंभू राम नें अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर पकड़े। बताया जाता है की कोयल नदी से बगैर नंबर के तीन ट्रैकटर लगातार बालू उठाव कार्य में लगे हुए थे। सीओ शम्भू राम नें शनिवार को तीनो ट्रैक्टर पकड़ कर गारू थाने को सुपुर्द किये। इस विषय पर गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव नें बताया कि, गारू अंचल के सीओ तथा सीआई नें नें ट्रैक्टर सुपुर्द किये हैं, लेकिन इस विषय पर कोई कागजी करवाई उनके द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। वहीं सीओ से सम्पर्क साधने की कोशिश किया गया लेकिन उन्होंने कॉल लगने के बाद रिसीव नहीं किया गया।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से