Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी ,मंत्री स्व सदानंद प्रसाद की उपेक्षा बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण : योगेश पाण्डेय

गिरिडीह

जागरूकता,जानकारी से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचता है। सामुदायिक सहभागिता से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होता है उक्त बातें पोबी पंचायत सचिवालय में शनिवार को प्रज्ञा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जन जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कही। प्रज्ञा केंद्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं,कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत एक ही छत के नीचे सुगमतापूर्वक ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओँ, कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराते हुए लाभ दिलाना प्राथमिकता है। गुहिया आहार से धुरैता सिमाना तक सड़क निर्माण, पोबी पंचायत सचिवालय से चम्पादह मदरसा तक सड़क निर्माण व पुल निर्माण के अभाव में अधिसंख्य ग्रामीण समस्यायों से जूझते आ रहे हैं। जमुआ प्रखण्ड के एक मात्र भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी व भूतपूर्व मंत्री स्व सदानंद प्रसाद सहित कर्म ,जन्म स्थली पोबी की हर स्तर पर उपेक्षित किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जन समस्या निराकरण के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जायेगा। सदानंद प्रसाद के कनिष्ट पुत्र युवा समाजसेवी दयानंद प्रसाद टिंकू ,पंचायत स्वयंसेवक दिलीप कुमार राम, कमलेश कुमार राम पप्पू ने भी विचार ब्यक्त किये। मुखिया के जन्मदिन पर गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post