चाईबासा:आज जुबली तालाब के निकट अवस्थित सामुदायिक भवन में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया.वर्कशॉप में कोल्हान प्रमंडल के 50 से अधिक युवाओं ने वर्तमान पत्रकारिता के स्वरूप को बारीकी से समझा.प्रशिक्षक के रूप में AISMJWA के झारखंड, बिहार और बंगाल के प्रभारी सरदार प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रभात खबर के संपादक नीरज सिन्हा,एडिटोरियल इंचार्ज रविकांत,कशिश न्यूज़ के कोल्हान ब्यूरो मनोज सिंह,सारंडा एक्सप्रेस के संपादक अशोक गुप्ता और JKन्यूज 24 के झारखंड इंचार्ज जितेंद्र ज्योतिषी ने पत्रकारिता में वर्तमान समय की चुनौतियों पर प्रकाश डाला. पत्रकारित में वर्तमान समय में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए खबरों का मापदंड क्या होना चाहिए?कैसी खबरें प्रकाशित करनी है और किस तरह करनी है?[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Xc_xRUKHu_g[/embedyt]वर्कशॉप का दीप जलाकर अतिथियों ने उद्घाटन किया,वर्कशाॅप का संचालन जीतेंद्र ज्योतिषी ने स्वागत भाषण देवेंद्र सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रमेश सिंह ने किया.
यह बताया गया कि वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा और टीआरपी की दौड़ में असल खबरो को न दबा कर पहले मैं पहले मैं के चक्कर में पाठक और दर्शक को गलत समाचार ना परोसकर खबरों की तह तक जाकर लोगों को वास्तविक खबरों से लोगों को रूबरू करवाने की जरूरत है.इस मीडिया वर्कशॉप कार्यक्रम में नई पीढ़ी के पत्रकारों द्वारा वर्तमान समय की चुनौतियों को भी बताया गया जिसे मंच से साझा करते हुए मंचासीन अतिथियों ने समस्याओं के निराकरण का उपाय बताया.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पश्चिम सिंहभूम के डॉक्टर जगन्नाथ हेंब्रोम द्वारा पत्रकारों को तनावमुक्त रहने गुर बताए गए.अपने शारीरिक और मानसिक तनाव को कैसे दूर करना है इस पर प्रीतम भाटिया ने पॉजीटिव ऐनर्जी के बारे में जानकारी दी.
पश्चिम सिंहभूम में AISMJWA का विस्तार करते हुए प्रदेश महासचिव में जितेन्द्र ज्योतिषी, प्रदेश सलाहकार में वरिष्ठ पत्रकार रमेश सिंह,शहरी जिलाध्यक्ष में देवेंद्र सिंह,शहरी जिला महासचिव में सुजीत साहु,ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रताप प्रमाणिक और ग्रामीण महासचिव रवि मोहंती को बनाया गया.चाईबासा में आयोजित मीडिया वर्कशॉप में AISMJWA के द्वारा प्रथम चरण में पश्चिम सिंहभूम से 20 पत्रकारों का 2 लाख रूपये का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा भी करवाया गया.AISMJWA बिहार-झारखण्ड प्रभारी सरदार प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि आने वाले दिनों में बाकी छूटे हुए पत्रकारों का भी बीमा करवाया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.वर्कशॉप को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता और पत्रकार दोनों चुनौतियों के दौर से गुजर रहे हैं सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को फेक न्यूज़ से बचने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि चाहे वह पत्रकार AISMJWA से जुड़ा हुआ हो या फिर किसी अन्य संगठन से का हो लक्ष्य है कि कोई भी पत्रकार साथी बीमा से छूटे न क्योंकि घटना-दुर्घटना किसी को बताकर नहीं आती.
प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय ने कहा कि हमारे सहयोग से किसी के परिवार को अगर कुछ सहयोग मिल जाता है तो इससे बड़ी बात और क्या होगी?
उक्त कार्यक्रम के बाद वैश्विक महामारी के समय मानवता की मिसाल बने कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया.इसमें प्रथम सम्मान पिंकी साहू को दिया गया जिसने पश्चिम सिंहभूम जिले में अनाज बांटने की परंपरा को शुरू किया.दूसरा पुरस्कार चक्रधरपुर निवासी जननायक समिति की अध्यक्ष प्रशांति साह को जिन्होंने लोगों की सेवा करते हुए चक्रधरपुर में भोजन करवाया.तीसरा सम्मान चाईबासा के युवा व्यापारी कमल लाठ को दिया गया जिन्होंने अकेले ही लाॅकडाउन के दौरान ड्यूटी पर लगे जवानों और पत्रकार बंधुओं को निस्वार्थ भाव से ठंडे पेय पदार्थ पिलाने का काम किया.चौथा पुरस्कार युवा उद्योगपति नीरज संदवार तथा उनकी सोसाइटी को दिया गया क्योंकि इन लोगों ने एक ऐसा काम किया जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान बेजुबान जानवरों को अनाज और चारा खिलाना. पांचवा पुरस्कार व्यवसयी मनीष गुप्ता को दिया गया जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों तक भोजन पहुंचाया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार नागेंद्र कुमार,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,कोल्हान उपाध्यक्ष मनोज सिंह,रविकांत गोप,शशि भूषण,सरायकेला शहरी जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो प्रवक्ता अरुण मांझी,ग्रामीण जिलाध्यक्ष अजय महतो,उपाध्यक्ष उमाकांत कर,महासचिव सुमन मोदक,रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश हजाम,प्रविंद पांडे संदीप पाठक सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन द्वारा तय किया गया कि होली मिलन समारोह दीघा में मनाया जाएगा.यह भी तय किया गया कि किसी भी पत्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा रहने-खाने की जिम्मेदारी एसोसिएशन स्वयं उठाएगा