Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

सभी राजनीतिक दल सवर्ण मोर्चा का गठन करें हर गाँव मे सवर्ण सेना का होगा गठन 

गिरिडीह

इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को सवर्ण मोर्चा की बैठक हुई।बैठक में संगठन के हक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।बैठक की अध्यक्षता जमुआ के उपप्रमुख चंद्रशेखर राय ने किया। संचालन योगेश कुमार पाण्डेय ने किया।बैठक में चरघरा की मुस्कान एवं तीसरी योगिया पहाड़ी में अनीश की हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने,सभी दलों से सवर्ण मोर्चा का गठन करने,सरकार से सवर्ण आयोग का गठन की मांग करने,सवर्ण समाज की संख्या वाले पंचायत को आरक्षित कोटे में रखने का विरोध करने एवं गांव स्तर पर सवर्ण सेना का गठन करने सहित कई निर्णय लिये गए। 24 मार्च को जमुआ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। स्वर्ण ग्रामों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिला परिषद के नए सीमांकन का विरोध करने एवं सन्गठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुरंजन सिंह,अजीत राय, सुधीर द्विवेदी,प्रवीण राय,कुणाल कुमार,विकास कुमार मिश्र,पवन सिंह,सूचित सिंह,सुनील कुमार राय,योगेश कुमार पाण्डेय,नितेश कुमार उर्फ राजा,मारुतिनंदन पाण्डेय,सुधीर सिन्हा,रंजन कुमार सिंह,सचिन कुमार राय,पवन तनय,विनय सिंह सहित कई लोग थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post