Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

माननीय झालसा रांची के मुख्य संरक्षक मुख्य न्यायाधीश झारखंड माननीय न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन एवं माननीय झालसा, रांची के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरीश चंद्र मिश्रा के निर्देशानुसार सुरजी मरांडी के पति सुनील टूडू को सूखा अनाज, चावल दाल, आलू के अलावे वस्त्र, कंबल, गद्दा वगैरह भी दिया गया

गिरिडीह
माननीय झालसा रांची के मुख्य संरक्षक मुख्य न्यायाधीश झारखंड माननीय न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन एवं माननीय झालसा, रांची के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरीश चंद्र मिश्रा के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्रीमती बीना मिश्रा के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्री संदीप कुमार बर्तम के नेतृत्व में आज दिनांक 06.3.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के द्वारा सुरजी मरांडी के पति सुनील टूडू को सूखा अनाज, चावल दाल, आलू के अलावे वस्त्र, कंबल, गद्दा वगैरह भी दिया गया। इस मामले को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्रीमती बीना मिश्रा ने स्वयं संज्ञान लिया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार को अग्रसारित करते हुए पीड़ित के परिजन को खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरत के सामानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। चूंकि लक्ष्मीबथान गांव आदिवासी बहुल गांव है जहां हर और जंगल ही जंगल है लक्ष्मीबथान गांव पहुंचने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। राह बेहद खराब है मोटरसाइकिल से चलना तो दूर पैदल भी पहुंचने में कई जगहों पर ठोकर खाना पड़ता है। सूरजी मरांडी की प्रसव के दौरान हुई मौत की खबर जब माननीय प्रधान न्यायधीश तक पहुंचा तो उन्होंने खुद ही संज्ञान में लिया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह उपायुक्त गिरिडीह श्री राहुल कुमार सिन्हा से समन्वय स्थापित कर लक्ष्मीबथान गांव को जल्द से जल्द पीने की पानी की समस्या, सड़क की समस्या, वहां रह रहे बुजुर्गो के लिए पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड का लाभ कैसे पहुंचे इसके बारे में निर्देश दिया गया। किसी और प्रसूति की दुःखद मौत दोबारा ना हो तथा प्रसूति को दोबारा खाट में अस्पताल ले जाने की जरूरत ना पड़े, इसके लिए भी जिला प्रशासन को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह की तरफ से निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम में न्यायधीश प्रभारी श्री निशिकांत, उप समाहर्ता डॉक्टर सुदेश कुमार के अलावा तीसरी के पीएलबी दीपक कुमार विश्वकर्मा, पीएलबी दिलीप कुमार अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

giridih se dimple

Related Post