Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

महुआडांड़ में निदान फाउंडेशन संस्था के द्वारा बकरी वितरण में कि जा रही है भारी अनियमितता।कई बकरियों की हो चुकी मौत, अधिकतर बकरियां हैं बिमार।

महुआडांड़

महुआडांड़ विभिन्न ग्रामों में निदान फाउंडेशन के द्वारा महिला स्वालंबन योजना के तहत लोगों की आय वृद्धि हेतु बकरी का वितरण किया जा रहा है। जिसमें एक यूनिट में चार बकरी तथा एक बकरा दिया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक बकरी का वजन 10 से लेकर 15 किलो के बीच होना है।वहीं बकरा वजन 12 से लेकर 18 केजी तक होना है। लेकिन लेकिन सभी बकरियों का वजन 10 किलो से कम है। एक भी बकरा बकरी का वजन गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है। वही बाटी गरीब बकरियां रोजाना मर जा रही है। 4 व 5 मार्च को भी ग्राम बरदौनी में व अक्षी पंचायत में कई बकरियां मर गई है।दुरूप पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि निदान फाउंडेशन के द्वारा घटिया बकरी का वितरण किया गया है जो मानक के अनुसार नहीं है जिस कारण उनकी मौत हो रही है।अधिकतर बकरियां बिमार हो गई है और मरने के कगार पर है। वही मरे बकरियों को देखने संस्था के लोग नहीं आए हैं। ग्रामीणों के द्वारा सभी मरे बकरियों को जमीन में में दफना दिया जा रहा है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post