Breaking
Tue. May 13th, 2025

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

गारू:- गारू-बनारी मुख्य पथ पर दलदलिया के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक का पहचान मनिका थाना अंतर्गत बगडेगवा निवासी विकास सिंह के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की शादी गारू थाना क्षेत्र के दलदलिया निवासी बिनोद सिंह की पुत्री से होने वाली थी। मृतक पंद्रह दिनों से दलदलिया में ही रह रहा था। गांव वालों नें बताये की विकास सिंह अपने घर बगडेगवा जाने के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दुरी में जाकर बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनका मौत हो गया। इधर गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव नें दलबल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोसमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post