जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व महिला दिवस पर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के चैथे दिन साकची नेहरू बस्ती में नारी हो या नर सब बने साक्षर का संदेश देते हुए जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री पुस्तक, कॉपी, पेंसिल आदि एवं चिप्स वितरण किया गया ताकि उन बच्चों की पढ़ाई अधूरी ना रहे।
मौके पर महिलाओं ने कहा कि सुरभि शाखा की हमेशा यह कोशिश रहेगी कि इस तरह की जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री एवं अन्य जरूरी सामान उन्हें दी जाए ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहे। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में सदस्य ममता अग्रवाल के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में रुचि बंसल, रेनू अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, ममता अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।