Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

राज्य का बजट मुख्यमंत्री के किये गए वादों के खिलाफ है:- आजसू

Appu tiwari

जमशेदपुर

आजसू पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रवक्ता श्री अप्पू तिवारी ने आज के झारखण्ड विधानसभा में पेश झारखण्ड के 2021-22 के बजट को राज्य के भ्रम जाल में रखा गया है इस बजट में राज्य के विकाश को लेकर सरकार के तरफ से कोई भी योजना नही दिखाई दिया बल्कि हवा हवाई बाते लिखी गई, राज्य के मुखिया जब सरकार बना रहे थे तो युवाओ का रोजगार, पारा टीचर के वेतनमान में वृद्धि,सेविका सहायिका दीदी को स्वरोजगार से जुड़े रहने हेतु कोई आर्थिक योजना,आंगनबाड़ी महिलाओ के वेतनमान की बढ़ोतरी, किसानों के कर्ज माफी में स्पस्ट उल्लेख नही ,

कुल बजट राज्य के लिए दिशा-हीन है और अबतक के नासमझ वाली सरकार के बजट दिखाई दे रही है..!!

 

Related Post