जमशेदपुर
आजसू पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रवक्ता श्री अप्पू तिवारी ने आज के झारखण्ड विधानसभा में पेश झारखण्ड के 2021-22 के बजट को राज्य के भ्रम जाल में रखा गया है इस बजट में राज्य के विकाश को लेकर सरकार के तरफ से कोई भी योजना नही दिखाई दिया बल्कि हवा हवाई बाते लिखी गई, राज्य के मुखिया जब सरकार बना रहे थे तो युवाओ का रोजगार, पारा टीचर के वेतनमान में वृद्धि,सेविका सहायिका दीदी को स्वरोजगार से जुड़े रहने हेतु कोई आर्थिक योजना,आंगनबाड़ी महिलाओ के वेतनमान की बढ़ोतरी, किसानों के कर्ज माफी में स्पस्ट उल्लेख नही ,
कुल बजट राज्य के लिए दिशा-हीन है और अबतक के नासमझ वाली सरकार के बजट दिखाई दे रही है..!!