महुआडांड़
थाना प्रभारी असीम रजक के द्वारा टीम गठित कर गुप्त सुचना पर महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुरुन्द से केशवर लोहरा उफ केशव जी मंगलवार को छापामारी कर गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी असीम रजक ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि केशवर द्वारा अपने 4 – 5 सदस्यों के किसी घटना को अंजाम देने की उद्देश्य से बैठक कर रहे थे। पुलिस द्वारा बैठक स्थल पर पहुंचने पर पुलिस बल को देकर भागने लगे। पुलिस द्वारा खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम केशवर लोहरा बताया।यह टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य है।यह ग्राम चोरकाखाड़,थाना गुरदरी जिला गुमला का मूल निवासी है। इनके और उनके सदस्यों द्वारा अवैध हथियार से सीताराम के ईटा भट्ठा और बिहारी जयसवाल के पुल निर्माण के पास फायरिंग कर दहशत फैलाकर काम में बाधा पहुंचाने एवं डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का काम किया गया था।
आरोपी के पास से एक देशी लेडेड पिस्टल ,315 का तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
इनके विरुद्ध में महुआडांड़ थाना में तीन मामले दर्ज हैं। नेतरहाट थाना में दो, घाघरा थाना एक और विशुनपुर थाना में एक मामला दर्ज है। यह चार थानों का मोस्ट वांटेड उग्रवादी सदस्य था इसके द्वारा पूर्व में बस डकैती लेवी वसूली सहित कई घटना का अंजाम दिया जा चुका है।
छापामारी अभियान में शामिल थे।
इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी असीम रजक,पुअनि रोशन कुमार,संजय रत्न सअनि सुन्दर उरांव के साथ थाना रिजर्व गार्ड के साथ सशस्त्र सैफ जवान शामिल थे।