जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मेलन कार्यकारिणी (सत्र 2020-22) की पहली बैठक में आगामी 27 मार्च शनिवार को कवि सम्मेलन और 30 मार्च मंगलवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर कार्यकम का आयोजन किया जायेगा, लेकिन एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन छोटे रूप में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में गणगौर एवं सिंधारा उत्सव कार्यक्रमों का भी आयोजन करने पर सहमति बनी। साथ ही भविष्य के कार्यक्रमों संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयो पर भी चर्चा हुई और निर्णय लिए गए।
निःशुल्क पढाई की व्यवस्थाः- बैठक में शिक्षा संबंधित मुददे पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि मारवाड़ी समाज का कोई भी छात्र पैसे के आभाव में पढाई से वंचित नहीं रहेगा। कक्षा 1 से 5 तक के लिए निःशुल्क पढाई की व्यवस्था जिला कमिटी करेगी। समाज का कोई भी जरूरतमंद छात्र जो पढाई करना चाहता है वो तामुलिया स्थित गोविन्द विधालय में दाखिला लेकर निःशुल्क पढाई कर सकता है।
बैठक बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में जिलाध्यक्ष अशोक मोदी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि कवि सम्मेलन में लोगों को लोटपोट करने के लिए कवि गौरव शर्मा, कवित्री गौरी मिश्रा एवं कवि अखिलेश द्रिवेदी आ रहे हैं। बैठक में जिले के अंतर्गत 12 शाखाये है जिनमे 4 शाखाओ में नए कमिटी ने अपना पदभार संभाल लिया है। आठ शाखाओ में यह कार्य बाकी है उन शाखाओ में भी 31 मार्च तक नए कमिटी गठन से संबंधित चर्चा की गयी।
बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने विगत दो महीनो में किये गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही कहा कि संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में सदस्यों की संख्या 672 से बढ़ाकर 1000 करने का प्रयास किया जायगा।
इस बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों समेत, जिला के पदाधिकरी, कार्यकारिणी सदस्य, संरक्षक, कई शाखाओ के अध्यक्ष, महामंत्री, मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न शाखाओ के अध्यक्ष, सचिव, जादूगोड़ा, घाटशिला के सदस्यों समेत कुल 60 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश शाह, शिवरतन अग्रवाल, विनोद देबुका, संगीता मित्तल, संजय शर्मा, सावरमल शर्मा, आनंद अग्रवाल, नरेश मोदी, विजय खेमका, सत्यानारण अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, अभिषेक, कमलेश, ओमी मूनका, ब्रह्मदत्त शर्मा, छीतरमल धूत, मनीषा संघी, महाबीर मोदी, संतोष अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विश्वनाथ नरेडी, सुरेश अग्रवाल, मनोज पलसानिया, मालीराम अग्रवाल आदि उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव आनंद अग्रवाल (घाटशिला) ने किया।