Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी ने वर्ष 16/17 के डोभा निर्माण कार्य का किया जांच।

महुआडांड़

महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन द्वारा गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रेंडम डोभा योजना को चिन्हित कर जांच का निर्देश डीडीसी लातेहार द्वारा दिया गया था। जिससे लेकर महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन और अर्थशास्त्री संतोष कुमार भास्कर द्वारा महुआडांड़ प्रखंड में वर्ष 2016 /17 में डोभा निर्माण कार्य का‌ जांच किया गया। जिसमें रेगाई पंचायत के ग्राम सुगी के बसतीं कुंजर,हामी पंचायत के ग्राम मेढ़ारी के फुलजेन और अक्सी पंचायत के ग्राम बन्दवा के लाभूक श्याम नारायण के डोभा निर्माण कार्य का जांच किया।जांच स्थल पर लाभुकों ने बताया कि दिसंबर जनवरी तक डोभा में पानी थी जिस से सिंचाई कर खेती किया जाता था लेकिन वर्तमान समय में सभी डोभा में पानी सूख गई है। यह सभी डूबा 30* 30*10 की है,जिसकी लागत 23 हजार थी। एसडीओ ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट जिले को भेज दी जा रही है। मौके पर बीपीओ कैलाश कुमार, पंचायत सेवक प्रभात भगत,कम्खाया सिंह,जेई आलोक उरांव अभिषेक कुमार सहित लाभुक उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post