Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

मनरेगा जनसुनवाई में जेई, पंचायत सेवक और राेजगार सेवक पर लगाया गया 2 हजार रुपए का जुर्माना

घाटशिला कमलेश सिंह

मनरेगा योजना के तहत प्रखंड के 10 पंचायताें में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयाेजन किया गया। जिसमें वितीय वर्ष 2019-20 के पूर्ण और अपूर्ण याेजनाओं का साेशल ऑडिट 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयाेजित की गयी थी। इसी के तहत जनसुनवाई की गयी।इनमें आसना, भदुवा, काड़ाडूबा, बड़ाजुड़ी, झांटीझरना, हेंदलजुड़ी, बनकाटी, जाेड़िशा, बड़ाखुर्शी, उल्दा में जनसुनाई कार्यक्रम का आयाेजन संबंधित पंचायत भवनाें में किया गया। बड़ाजुड़ी पंचायत के जेई गाैरव राज गुप्ता काे 900 और राेजगार सेवक राजेन्द्र घाेष और पंचायत सेवक बुद्धेश्वर दास काे 1100 रुपए जुर्माना किया गया। कार्यस्थल पर सूचना पट नहीं रहने, सूचना पट ताेड़ कर हटाए जाने का मामला रखा गया। इसके अलावा अन्य पंचायताें में भी जाे कमी पाई गयी उन्हें जुर्माना किया गया। बड़ाजुड़ी में आयाेजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जुरी सदस्य पंसस नवीन साव, प्रखंड की ओर से विकास महताे समेत अन्य शामिल थे।

Related Post