गारू/लातेहार :- गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत अंतर्गत कुजरूम ग्राम में विस्थापन को लेकर केंद्रीय जनसंघर्ष समिति के अधिकारियों ने लाटू-कुजरूम के ग्रामीणों के साथ बैठक किये। बैठक में पुनर्वास पैकेज के बारे में गहन चर्चा किया गया। जन संघर्ष समिति के अधिकारियों ने वन विभाग द्वारा दिए गए कागजात एवं अखबार में छपी खबरों पर ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया गया। जन संघर्ष समिति के जेरोम जेराल्ड कुजूर ने बताया कि, जब तक सरकार पुनर्वास के पैकेज को ग्रामीणों के साथ साझा नहीं करती है, तब तक विस्थापन और पुनर्वास की बात बनना मुश्किल है। उन लोगों ने ग्रामीणों को समझाया कि, विस्थापन के बारे में आप लोग सोच समझ कर फैसला लें। बैठक में कुजरूम के ग्राम प्रधान लल्लू उरांव, बिरसाई उरांव, रिमिस उरांव तथा जन संघर्ष समिति के जेरोम जेराल्ड कुजूर, अनिल मनोहर केरकेट्टा के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से