Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

सांस्कृतिक संस्था आईना ने गीतमय नुक्कड़ नाटक कर लोगों को कोरोना जागरूकता,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा डायन बिसाही अंधविश्वास हटाओ

गिरिडीह

जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रायोजित जागरूकता नुक्कड़ नाटक को आज नगरनिगम के वार्ड नम्बर पाँच और छह में सांस्कृतिक संस्था आईना ने गीतमय नुक्कड़ नाटक कर लोगों को कोरोना जागरूकता,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा डायन बिसाही अंधविश्वास हटाओ विषय पर बहुत ही मनोरंजक व प्रभावकारी अभिनय करके लोगों को सही जानकारी देकर दर्शकों को उम्दा अभिनय क्षमता का उदाहरण प्रस्तुत किया।

बेटी की भूमिका में निशु,माता की भूमिका में श्रुति,बीमार महिला की भूमिका में आएशा,समाजसेवी की भूमिका में प्रगति,डायन की भूमिका में अनन्या, तांत्रिक की भूमिका में पुरुषोत्तम,पुलिस की भूमिका में आदित्य,हवलदार की भूमिका में प्रतीक,डॉक्टर की भूमिका में राहुल,जागृत युवा की भूमिका में तरुण,बीमार लड़के की भूमिका में विकास,कम्पाउंडर की भूमिका में राहुल कुमार,सूत्रधार की भूमिका में पप्पल व चन्द्रशेखर ने अपनी कुशल अभिनय क्षमता का परिचय देकर उपस्थिक दर्शकों को प्रभावित करने में सफलता पाई।लोगों ने कहा प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा।अन्य स्थानीय समस्याओं पर भी इस तरह के नुक्कड़ नाटकों का मंचन आईना समय-समय पर करती रहती है।वार्ड नम्बर छह के पार्षद पति निरंजन कुमार जी ने कहा कि जल संकट पर भी आने वाले समय में लोगों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता नुक्कड़ की जानी चाहिए।आईना के टीम लीडर पारस वर्मा थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post