Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

60 साल से ऊपर के समान्य लाेगाें को कोरोना वैक्सीनेशन लगान हुआ शुरू

घाटशिला कमलेश सिंह

अनुमंडल अस्पताल से साधारण लाेगाें को काेराेना वैक्सीनेशन लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ करते कर दी गई । पहले दिन 20 लाेगाें काे काेराेना से रक्षण के लिए काेवैक्सीन का टीका लगाया गया। 60 वर्ष उम्र से ज्यादा और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सूगर, हृदय और कैंसर पीड़ित लाेगाें काे वैक्सीन देने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है। जिसका अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ शंकर टुडू ने जायजा लेते हैं उन्होंने ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल काे काेवैक्सीन की 500 वाईल उपलब्ध कराई गयी है। इसके तहत सरकारी स्तर पर घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल, निजी स्तर पर स्वर्णरेखा नर्सिंगहाेम, गालूडीह के निरामय हेल्थ केयर में वैक्सीन दिए जाने के लिए केन्द्र बनाया गया है। अनुमंडल अस्पताल में नि:शुल्क टीकाकरण हाेगा। जबकि दाेनाें निजी नर्सिंग हाेम में वैक्सीन लेने वाले लाेगाें काे 250 रुपए शुल्क देना होगा एवं जिनके पास आयुष्मान कार्ड होगा उनको निजी नर्सिंगहोम में भी निशुल्क टीका दिया जाएगा।

टीकाकरण कराने के लिए आराेग्य सेतु एप पर कर सकते हैं पंजीयन

अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डाॅ शंकर टुडू ने बताया कि घाटशिला प्रखंड में 60 वर्ष के ऊपर उम्र और 45 वर्ष से ऊपर के बीमार लाेगाें का काेराेना से बचाव के लिए टीकाकरण प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है। टीकाकरण कराने के लिए लाेग आराेग्य सेतु अपने एंड्राइड फाेन पर डाउनलाेड कर पंजीयन करा सकते है। इसके अलावा अनुमंडल अस्पताल में पंजीयन के लिए टीका लेने वाले व्यक्ति के आधार, 1 फाेटाे, पैन कार्ड या वाेटर कार्ड में किसी एक की प्रति उपलब्ध कराते हुए पंजीयन करा तत्काल टीका प्राप्त कर सकते है। टीका लेने के 28 दिनाें बाद दूसरा डाेज का टीका भी लिया जाना आवश्यक है।

Related Post