महुआडांड़
रविवार को स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा मंदिर स्थापना के 12वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर हिन्दू महासभा का बैठक हिन्दू महासभा अध्यक्ष मनोज कुमार जयसवाल की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से 12वीं वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंदिर के पुजारी सर्वेश पाठक ने बताया कि 17 मार्च दिन बुधवार को सुबह में जल यात्रा,प्रसाद वितरण,पंचांग पुजन,मंडप प्रवेश का कार्यक्रम होगा।18 मार्च दिन गुरुवार को दुर्गा शप्तसती पाठ,वेदी पुजन का कार्यक्रम होगा।19 मार्च दिन शुक्रवार को हवन, कुंवारी भोजन एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय भव्य भंडारा का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया।इस दौरान समाज की मजबूती,समाज में छुटे हुए लोगों को जोड़ने का विचार विमर्श किया गया।साथ ही परिवार की स्थिति को देखते हुए वार्षिक चंदा में पांच साल तक के लिए चंदा में वृध्दि किया गया।वहीं कुछ लोगों का चंदा में कटौती भी किया गया। ताकि कोई भी समाजिक कार्य सुचारू रूप से निर्वहन किया जा सके। बैठक में हिंदू महासभा के मुख्य संरक्षक बृजमोहन जयसवाल,उपाध्यक्ष संजय राय,सुचित कुमार गुप्ता,संतोष प्रसाद,महामंत्री विजय जयसवाल,संजय कुमार जयसवाल,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,मंत्री मनोज कुमार(किराना),राजू कुमार (स्वीट पैलैस), प्रशान्त कुमार सिंह, संगठन मंत्री रमेश प्रसाद (एलआईसी),गणेश प्रसाद (पार्ट्स दुकान),कार्यालय मंत्री हिरा जयसवाल,भोला प्रसाद सोनी,सलाहकार समिति के भुनेश्वर सिंह,अंतु साव,बिहारी लाल जयसवाल,राजेन्द्र प्रसाद सोनी,कृष्णा प्रसाद (पुनम मिस्ठान)समेत शंकर दास,सरजू सोनी,संतोष यादव,सुरज प्रसाद (कपड़ा दुकान),अनिल कुमार सिंह,राधा मोहन साईं प्रसाद संजु कुमार गुप्ता,अर्जुन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की