घाटशिला
लालडीह निवासी महिला सावित्री देवी के बयान पर थाना में कांड संख्या 11/21 में भादवि की धारा 392 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गले हो सोने का चैन डकैती कर लेने के आरोप में 26 फरवरी 2021को मामला दर्ज किया गया है।
वहीं मऊभंडार क्वाटर संख्या L/3/4 निवासी गणेश दास के बयान पर थाना में कांड संख्या 12/21 में सोने का चैन चोरी कर लेने का आरोप लगाते हुए एक ब्लाक निवासी लक्ष्मी हांसदा, अम्बिका हांसदा एवं ठेठरी बस्ती निवासी हसीना के खिलाफ भादवि की धारा 380 के तहत 27 फरवरी 2021 को मामला दर्ज कराया है
घाटशिला कमलेश सिंह