Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

तीसरी बार ताला तोड़कर कब्जा जमाने का प्रयास,थाने में शिकायत

जमशेदपुरःआज जुगसलाई के प्रदीप मिश्रा चौक स्थित गोपाल चनाचूर के दुकानदार और मालिक में एक बार फिर विवाद गहराया है.बताते चले कि गोपाल चनाचूर के मालिक गोपाल पारीक और प्रशांत साहू एवं उसके अन्य भाईयों के बीच दुकान को लेकर विवाद चल रहा है.विगत 28/4/19 को दुकान खाली कराने को लेकर प्रकाश साहू और 2 अन्य भाइयों ने मिलकर दुकान को सामान समेत खाली कर अपना ताला जड़ दिया था.इसके बाद गोपाल पारेख ने इसकी शिकायत जुगसलाई थाना में की थी.शिकायत के बाद दुकान का चोरी हुआ माल जप्त कर पुलिस ने प्रकाश साहू,प्रशांत साहू और सोनू साहू को चोरी के आरोप में जेल भेजा था.

इस घटना के बाद गोपाल पारीक ने दुकान की चाबी को थाने से दिलवाने के लिए एसडीएम कोर्ट में आवेदन दिया था.पुनः 18/11/2020 को साहू बंधुओं ने दुकान के पीछे से जाकर दीवार तोड़कर कब्जा जमाने का प्रयास किया.जब इस मामले में वीडियो फुटेज ट्वीट किया गया तब डीआईजी ने संज्ञान लिया.तब लिखित शिकायत करने थाने पहुँचे गोपाल पारीक और साहू बंधु के बीच थाने में मौजूद ओडी अफसर ने समझौता करवा दिया. इस मामले में वीडियो फुटेज को ट्वीट कर डीआईजी से शिकायत की गई थी.यह वीडियो फुटेज भी गोपाल पारीक के पास मौजूद है.वहीं दुकान की चाभी नहीं मिलने पर मामला अब तक एसडीएम कोर्ट और जमशेदपुर न्यायालय के अधीन था.मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद आज साहू बंधुओं ने फिर से दुकान का ताला तोड़कर कब्जा जमाने का प्रयास किया,जिसकी शिकायत गोपाल पारेख ने जुगसलाई थाने में की है.कुल मिलाकर एक दुकान में कब्जा जमाने को लेकर तीसरी बार साहू बंधुओं ने ताला तोड़ने की घटना हुई है.

Related Post