Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन ने एटीएम के पास लगाया नाका। राजधानी न्यूज में खबर प्रकाशित होते ही अधिकारियों ने लिया संज्ञान, हटा नाका।

नेतरहाट विद्यालय प्रशासन द्वारा एटीएम के पास लगाया गया नाका, ग्रामीणों और पर्यटकों को हो रही है परेशानी, जिसे लेकर ग्रामीणों ने मांगा जानकारी।

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य और विद्यालय प्रबंधन द्वारा आवासीय विद्यालय जाने के रास्ते एटीएम के पास नाका लगाकर बंद कर दिया गया है जिससे ग्राम पसेरीपाठ,मोहनापाठ, ताहिर,बटुवाटोली, बरटोली,आधे कोरगी सहित सनसेट प्वाइंट जाने वाले ग्रामीण और पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था

जिसे लेकर इस खबर को राजधानी न्यूज में प्रमुखता से चलाई गई थी। जिस पर महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी टू टू दिलीप व नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे को आदेश देकर वहां के नाका हटाने को कहां गया। जिस पर तत्काल वीडियो टू डू दिलीप व थाना प्रभारी दिवाकर दुबे वहां पहुंचे व नेतरहाट आवासीय विद्यालय के परिचार्य से मिलकर नाका को हटाने की बात कही। जिस पर प्रशासन की देखरेख में एटीएम के पास लगाना का को हटा दिया गया। जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा नहीं होगी। ज्ञात हो कि यह सड़क भारत सरकार की जमीन पर है। जो सर्वे 1998_ 99 के अनुसार बृजिया टोली,महुआडांड़,थाना नंबर 82 अंचल महुआडांड़ खाता नंबर 38 प्लॉट नंबर 822 है ।यह 1914 -15 से ही आम रास्ता है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post