Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पोटका विधान सभा के विधायक संजीव सरदार ने चुनावी वादों के तहत 3 एम्बुलेंस ,6 पानी टेंकर ,3 ट्रैक्टर ,3 फॉगिंग मशीन जनता को समर्पित किया।

जमशेदपुर/पोटका …. पोटका विधान सभा के विधायक संजीव सरदार ने चुनावी वादों के तहत 3 एम्बुलेंस ,6 पानी टेंकर ,3 ट्रैक्टर ,3 फॉगिंग मशीन जनता को समर्पित किया।

=====================

इस कार्यक्रम में पंचायत जनप्रतिनिधि,शिक्षक ,समाज सेवी ,बुद्धिजीवी ,गणमान्य लोग ,आम जनता उपस्थित रहें ,बताया जा रहा है कि पोटका विधान सभा के तीन प्रखंड पोटका , डुमरिया ,जमशेदपुर प्रखंड के जनता के बीच पानी टैंकर ,एम्बुलेंस ,फॉगिंग मशीन समर्पित किया गया हैं

====================

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चुनावी वादों के तहत आज हमनें पानी टेंकर ,एम्बुलेंस,फॉगिंग मशीन आदि जनता के बीच समर्पित किया हूँ,आगे भी इसी तरह जनता के बीच सेवा हमारा जारी रहेगा।

पोटका / हाता से रंजन दास की रिपोर्ट

Related Post