गारू/लातेहार:- गारू प्रखंड के सुदूरवर्ती हेनार गांव के आदिम जनजाति 74 वर्षीय बृद्ध सस्तु बृजिया के जबड़े मे जख्म हो जाने के कारण स्थिति बेहाल है। आर्थिक तंगी के कारण परिवार के लोग उन्हें इलाज कराने में पूरी तरह असमर्थ है। सस्तु बृजिया के पुत्र महेंद्र बृजिया एवं अजय बृजिया ने बताया कि उन्हे जबड़े में कैंसर से ग्रसित होने के लक्षण हैं क्योंकि, गारू इलाज के लिए लाने पर डॉक्टर ने कैंसर होने की बात बताया। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी व पैसे के अभाव के कारण बाहर इलाज कराने मे असमर्थ है। कैंसर पीड़ित सस्तु बृजिया के पास स्मार्ट कार्ड हेतु स्मार्ट कार्ड का पत्र है। वहीं परिजनों नें बताया कि, जानकारी के अभाव में वे उनका स्मार्ट कार्ड नही बनवा पाये है।परिवार के सदस्यों ने बताया इलाज हेतु तत्कालीन बीडीओ से मदद की मांग की थी मगर लांक डाउन की बात कहकर मना कर दिया गया था ।फिलहाल रोगी अपने घर हेनार मे रहकर जीवन की अंतिम सांस गिनने पर विवश है। वहीं सस्तु बृजिया के परिवार के सदस्यों ने जिले के उपायुक्त अबू इमरान से मदद की गुहार लगायी है।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

