Breaking
Thu. May 15th, 2025

Corono virus update : मुंबई, दिल्ली व अहमदाबाद से आने वाले यात्रियों की टाटानगर स्टेशन पर हो रही कोरोना जांच

जमशेदपुर : देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टाटानगर स्टेशन पर जांच तेज कर दिया गया है। मुंबई, दिल्ली व अहमदाबाद सेने वाली आ ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। शनिवार को कुल 83 यात्रियों का नमूना लिया गया और उसे जांच के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं, रविवार को भी टीम मौजूद है। यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि जब तक रिपोर्ट न आ जाए तब तक वे सभी होम आइसोलेशन में रहे। अन्यथा संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इस मौके पर कुंदन कुमार, प्रभाष सरदार, राजेश साहू, शेख राजा सहित अन्य लोग मौजूद है।

जिले में 18 हजार से अधिक कोरोना के मरीज

पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक 18 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैंं। जिला सर्विलांस विभाग के अनुसार, जिले में कुल 18 हजार 231 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि इसमें 17 हजार 786 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 375 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फिलहाल जिले में कोरोना के 78 एक्टिव केस है। इधर, शनिवार की देर शाम तक कुल एक हजार 454 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें सिर्फ एक व्यक्ति संक्रमित मिला। वह शहरी क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं शनिवार की देर रात तक एक हजार 359 लोगों का नमूना लिया गया। इन सभी का रिपोर्ट मंगलवार तक आने की उम्मीद है। जबकि शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कुल नौ लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

Related Post