गिरिडीह
हर साल की तरह इस साल भी बनियाडीह स्तिथ चिलगा में श्री श्री मायावती स्वेत काली मंदिर में पूजा अनुष्ठान का आयोजन पूरी श्रद्धा भाव से किया गया, इस अवसर पर हमेशा की तरह बंगाल बिहार और झारखण्ड के विभिन्न हिस्सों से भगतजनो ने बड़ी संख्या समेत स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया,गौरतलब है की पूरे भारत में यह पहला काली मंदिर जिसकी प्रतिमा रंग स्वेत है यहाँ बताते चलें की इस मंदिर की स्थापना स्वर्गीय डॉ चितरंजन मजूमदार ने की थी तथा धीरे धोरे लोगों के सहयोग से ये मंदिर का निर्माण हुआ बताया जाता है डॉ मजूमदार को माँ साक्छात दर्शन हुए थे और डॉ मजूमदार खुद बहुत बड़े देवी के उपासक थे बताया जाता है की यहाँ लोगों की हर मुरादें पूरी होती है बहरहाल इस साल भी पूजा का अनुष्ठान की शुरुआत पहले दिन कलश यात्रा से की गई वहीँ रात्रि में हवन किया गया जबकि आज माघी पूर्णिमा के दिन भंडारे का आयोजन किया गया इस पुरे अनुष्ठान को सफल बनाने में,दीपक मजूमदार,गोपाल शर्मा,कुलदीप सिंह,जग्वाल शर्मा,नवीन प्रकाश,श्याम सुंदर,सुबोध गुप्ता,का अहम योगदान रहा।
डिम्पल की रिपोर्ट।