आज दहेज मुक्त झारखंड के राष्ट्रिय महासचिव सिंधु मिश्रा जी को अचानक बोकारो जिला से किसी बृद्ध माता पिता का फोन आया की धनबाद में मेरे लड़की की शादी हुई है,जिसको तीन बच्चे है लेकिन बहुत दिनों से प्रताड़ना किया जा रहा है,लेकिन मैडम आज मेरे बेटी की रात में उसके ससुराल वालों के द्वारा हत्या कर दिया जाएगा ,इस बात को सुनते ही रास्ट्रीय महासचिव दहेज मुक्त झारखंड के द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए ,रांची ग्रामीण sp नौसाद आलम एवं धनबाद ssp साहब को इस पूरे घटना के बारे में जानकारी दिया गया,जिसमे नौसाद आलम sp सर के द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए नजदीकी थाना को भेजकर उन सभी दोषियों जैसे लड़की का पति,देवर और उसके बहनोई को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर थेन ले गयी और उन सभी लोगो पर कार्यवाही किया जा रहा है,
रास्ट्रीय संस्थापक डॉ आनंद कुमार शाही ने भी लड़की को फोन कर सभी मामले की जांच सुरु कर दिया है
दहेज मुक्त झारखंड हमेसा से लोगो को मदद करते आ रही है ।
ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट