गिरिडीह
गुरुपर्व का आयोजन गिरडीह सिख समाज की महिल इकाई द्वारा किया गया वहीँ गुरुपर्व को ले सिख समाज की महिला इकाई द्वारा एक सप्ताह तक पाठ का आयोजन किया गया वहीँ इस मौके पर सुबह दस बजे से स्थानीय रागगी जत्थे एवं महिलाओं द्वारा सबद कीर्तन किया गया मौके पर सिख समाज की महिला इकाई द्वारा लंगर के रूप में अल्पाहार की वयवस्था भी की गई थी इस अवसर पर गुरु सिंह सभा गितिदिह के प्रधान एवं मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ0 गुणवंत सिंह मोंगिया ने महिलाओं द्वारा बेहतर रूप से गुरुपर्व के आयोजन को ले कर पुरस्कृत भी किया। इस पुरे आयोजन को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डॉ0 सरदार गुणवंत सिंह मोंगिया सचिव नरेंदर सिंह शम्मी देवेंदर सिंह िचप्राणी चरणजीत सिंह सलूजा डिम्पी खालसा रानी कौर सलूजा जसविंदर कौर जगजीत कौर गुरुमीत कौर सहित कई गणमान्य सिख समाज की महिलाओं का योगदान रहा
डिम्पल की रिपोर्ट