Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

ऑन द स्पॉट दिया गया फूड लाइसेंस।

महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में खाद्य अनुज्ञप्ति बनाने को लेकर के लिए एक दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन।वही सभी लोगों को 1 सप्ताह के अंदर निबंधन कराने की बात भी कही गई।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में खाद्य अनुज्ञप्ति निबंधन कराने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल के सभी खाद्य कारोबारी जैसे किरान दुकान संचालक , होटल, रेस्टोरेंट्स, ठेला-खोमचा व्यवसायी समेत अन्य खाद्य दुकानदार जिन्होंने अब तक अपना खाद्य अनुज्ञप्ति नहीं बनवाया है अथवा निबंधन नहीं करवाया है वे सभी इस एक दिवसीय कैंप में खाद्य अनुज्ञप्ति बनवा सकते हैं व निबंधन करा सकते हैैं।

सभी को एक सप्ताह के अंदर कराए निबंधन।

कैंप में ऑन द स्पॉट फूड लाइसेंस दिया गया तथा निबंधन भी किया गया। आगे अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इसके के बाद जांच के क्रम में कोई दुकानदार बिना खाद्य अनुज्ञप्ति प्राप्त किये अथवा बिना निबंधन कराए खाद्य पदार्थों का व्यवसाय करता हुआ पाया जायगा तो उस दुकानदार के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कैंप में पांच दुकानदारों के द्वारा निबंधन हेतू आवेदन दिया गया। वही सभी को 1 सप्ताह के अंदर निबंधन कराने की बात भी कही गई। मौके पर बीडीओ टूडू दिलीप ,फूड इंस्पेक्टर लातेहार लव कुमार गुप्ता जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी नागेंद्र कुमार सहित कई दुकानदार शिविर में उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post