Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

JJMP उग्रवादी मोहन परहिया ने डाला हथियार

लातेहार : कुख्यात उग्रवादी मोहन परहिया ने गुरूवार को सरेंडर कर दिया है। उसने लातेहार SP ऑफिस में आत्मसमर्पण किया। मोहन परहिया JJMP उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य था। सरेंडर करते वक्त DIG राजकुमार लकड़ा, SP प्रशांत आनंद और ASP विपुल पांडे उपस्थित थे।

मोहन लातेहार के नावाडीह चकलवाटोला का रहने वाला है। मोहन के खिलाफ़ जिले के बारेसाढ़, महुआडांड और लातेहार थाना में 5 मामले दर्ज है। उग्रवादी मोहन परहिया JJMP में आने से पहले भाकपा माओवादी फिर TSPC उग्रवादी संगठन में भी काम कर चुका है।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post