Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

एन एच 18 पर अपराधियों ने ट्रेलर चालक को मारी गोली, रिम्स रेफर

घाटशिला:- धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के सोनाखून के समीप मालवा होटल के सामने अपराधियों ने यूपी के गाजियाबाद निवासी ट्रेलर चालक पिन्टू चौधरी को स्कूटी सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर 15 हजार रुपए छिनकर फरार हो गए। चालक को गंभीरावस्था में ट्रेलर पर लादकर खलासी अनुमंडल अस्पताल पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया वहां से भी उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। घटना के सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ आरकेे मेहता सहित धालभूमगढ़ एवं घाटशिला थाना की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर खलासी से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

क्या कहता ट्रेलर के खलासी

घटना के संबंध में ट्रेलर के खलासी गुलाब मांडी ( रूपनारायणपुर, प. बंगाल) ने पुलिस को बताया कि वह सोनाखून के निकट एक होटल के किनारे ट्रेलर एनएल 01 एए-2912 को खड़ा करके खाना बना रहे थे।

इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन युवक आए और चालक के साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उसके पाॅकेट से 15 हजार रुपए छिनने का प्रयास कर रहे थे जिसका चालक ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारकर 15 हजार रुपए छीनकर भाग गए। जानकारी हो कि ट्रेलर कोलकाता से समान लादकर चाईबासा जा रहा था।

क्या कहते एसडीपीओ राजकुमार मेहता

एसडीपीओ आरके मेहता ने बताया कि चालक को एक गोली लगी है। उसे इलाज के लिए एमजीएम भेज गया है। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी गई है।

Related Post