Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

सामुदायिक पुलिसिंग ही निखार सकती है पुलिस का चेहरा

गारू/लातेहार:- गारू प्रखंड के डोमा खाड़ स्थित सीआरपीएफ कैप में सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम किया गया। पुलिस कैंप के कमांडेंट मनीष भारती ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम होगी तब जाकर ही अपराध तथा अपराधियों से निजात पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि पुलिस और जनता एक साथ मिलकर काम करें। ऐसा ही सामुदायिक पुलिसिंग लातेहार में सीआरपीएफ जवानों के द्वारा चलाई जा रही है। सीआरपीएफ का मानना है कि सामुदायिक पुलिसिंग से छोटे-मोटे समस्याओं के समाधान के साथ-साथ अपराध पर भी नियंत्रण होगा।इसी प्रकार के सकारात्मक सोच के साथ सीआरपीएफ नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों से सीधा संपर्क साधने की कोशिश में जुटी है, जिसका सीधा उदाहरण लातेहार जिले के गारू प्रखंड में देखने को मिला। यहां सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन के द्वारा गारू प्रखंड के दो पुलिस कैंप में ग्रामीणों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रभारी कमांडेंट मनीष भारती ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि,सीआरपीएफ ग्रामीणों के हर सुख दुख में साथ खड़ी है।आगे उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण बनाने में आम जनता की भी अहम भूमिका है। इस कार्यक्रम के मौके पर आसपास के सैकड़ों महिला-पुरुष सीआरपीएफ कैंप परिसर पहुंचे तथा वितरित की जा रही सामग्रियों का लाभ लिया।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post