चांडिल
गुरुवार को नव पदस्थापित चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विधिवत धीरेन्द्र नाथ बंका से पदभार ग्रहण किया .नव पदस्थापित डी. एस.पी. संजय कुमार सिंह ने बताया विधिव्यवस्था ओर अपराध मुक्त पर जो काम अबतक हुआ है [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pyN-km6z1zs[/embedyt]कोशिश यही होगी उस पर काम करेगे,साथ ही जनता और पुलिस के बीच दोस्ताना संबंध मजबूत करना है ताकि अपराध ओर नक्सलवाद पर अंकुश लगे .पूर्व में जामताड़ा में संजय कुमार सिंह पदस्थापित थे.
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट