जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्धारा हमारे हनुमान-एक शाम हनुमान के नाम धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 27 फरवरी को संध्या 5.30 बजे से बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम मे होने जा रहा है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक पंडित विजय शंकर मेहता आध्यात्मिक विषयों को परिवार प्रबंधन से जोड़कर व्याख्यान देंगे। इसे सफल बनाने के लिए संस्था की हुई एक बैठक में मंच के अध्यक्ष विष्णु गोयल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक मोहित शाह एवं आशीष खन्ना के संयुक्त नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में पास के माध्यम से ही भक्तों को प्रवेश मिलेगा। बैठक में सचिव प्रशांत अग्रवाल ने हनुमान भक्तों से अपने परिवार और प्रियजनों के साथ इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर विजय शंकर मेहता द्वारा दिये गए गुरु मंत्र का लाभ उठाने का अनुरोध किया हैं। प्रवेश पास के लिए युवा मंच के पदाधिकारियों से 9430721653, 9031732749, 6204294145 एवं 9031238736 नंबर पर संपर्क किया जा सकता हैं। बैठक में प्रमुख रूप से सचिव प्रशांत अग्रवाल, भरत अग्रवाल, मनीष बंसल, अरुण अग्रवाल पंकज संघी, अंकुर मोदी, अनिमेष छपोलिया, प्रवीण अग्रवाल, उमेश देबुका, मोहित मूनका, निर्मल पटवारी, बजरंग अग्रवाल, सन्नी चैधरी, अंकित मूनका, रिशव चेतनी, रोहित सिंघनीया, लखन मूनका, अभिषेक नरेडी, आलोक अग्रवाल, अंशु सहारिया आदि उपस्थित थे।