दुमका प्रियव्रत झा
झारखंड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल शिकारीपाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड कार्यालय शिकारीपाड़ा में एक बैठक किया। इस दौरान मतदाता सूची में व्याप्त खामियों को दूर करने से संबंधित मुख्तलिफ निर्देश जारी किया। संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल ने मतदान केंद्र संख्या 172 173 143 एवं 145 के निरीक्षण के उपरांत मौजूद बीएलओ एवं सुपरवाइजर को तय की गई निर्धारित अवधि के दौरान क्षेत्र का भ्रमण कर नए मतदाता को जोड़ने डुप्लीकेट एवं मृत मतदाता को वोटर लिस्ट से हटाने हेतु त्वरित कार्रवाई का फरमान सुनाया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विनय मनीष लाकड़ा निर्वाचन पदाधिकारी अशोक दास मौजूद थे।