Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

गुमला जिले के कामडारा में एक ही परिवार की 5 लोगों की हत्या, इलाके में सनसनी फैल गई है, आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे हैं

गुमला

गुमला कामडारा के बुरुहातु गाँव मे एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या। गांव में 5 लोगों की एक साथ हत्या के बाद दहशत का माहौल।घटना की सूचना पर एसपी, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी हुए घटनास्थल के लिए रवाना हत्या के कारणों का अब तक नहीं हुआ है खुलासा।

बताया जाता है घटना के पीछे आपसी विवाद है फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा मामला क्या है।सभी लोगों को टांगी से काटकर सभी की हत्या की गई है।मृतकों में माता, पिता, पुत्र, बहू और एक बच्चा शामिल है।

डॉ संजय की रिपोर्ट

Related Post