आज बारियातू प्रखंड के बालूभांग पंचायत अंतर्गत सिरिसमाध सोहगड़ा बेलवाटिकर में पानी पीने के लिए एक भी चापाकल नहीं है और लोग आज भी नदी का पानी पीने को मजबूर है वहाँ के ग्रामीणों ने मुझे बताया की बरसात के दिनों में आने जाने के लिए रास्ता भी सही नहीं है हम लोगों को बहुत ही दिक्कत होता है हम वहां के ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि हमारे लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री बैद्यनाथ राम जी से मिलकर यहां की ग्रामीणों की समस्या से अवगत करा कर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा
बबलू खान की रिपोर्ट