बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, कुंवर सिंह मैदान में ब्लॉक नंबर 36/02/03 रोड नंबर 2, स्थित विरेश प्रसाद सिंह के क्वार्टर के ऊपर विगत कई वर्षों से विधुत सर्विस पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा कलौनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता को दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भविष्य में इस जर्जर सर्विस पोल के कारण कभी भी दुर्घटना घटने की संभावना है।
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने जनहित से संबंधित मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अपने वार्ड सदस्यों के साथ करनडीह स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंचे। सारे वस्तु स्थितियों से अवगत कराने के पश्चात विद्युत विभाग के जेई अमीर हामजा ने उप मुखिया सुनील गुप्ता को आश्वासन दिए कि एक सप्ताह में क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर इलेक्ट्रिकल सीमेंट पोल लगाकर समस्या का समाधान कर दी जाएगी।
इस दौरान उप मुखिया सुनील गुप्ता के अलावा वार्ड सदस्य राहिल खाखा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज राय, कुसुम देवी, वंदना गुप्ता, भवनाथ सिंह उपस्थित थे।
विदित हो कि इस संबंध में उप मुखिया सुनील गुप्ता ने दिनांक 15/06/2019 को विद्युत सहायक अभियंता एवं दिनांक 06/02/ 2020 को विद्युत कार्यालय कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंप चुके हैं और लगातार विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा, सहायक विद्युत अभियंता विश्वंभर प्रसाद, जेई अमीर हामजा से पत्राचार और वार्ता भी कर रहे हैं। मगर विभाग के तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था।