Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

सड़क सुरक्षा के निमित्त पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता की लगाई गई प्रदर्शनी

घाटशिला:-  पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला कालेज के एन एस एस इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा के निमित्त आयोजित पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में आए पोस्टर्स एवं स्लोगन की प्रदर्शनी मंगलवार को कालेज परिसर स्थित मंच पर लगाइ गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा0 पी के गुप्ता के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधन के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने के प्रयास के लिए एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो0 इंदल पासवान एवं सभी वालंटियर्स की सराहना की । वहीं डॉ  नरेश कुमार ने विद्यर्थियो को अपने संबोधन में कहा कि सभी विद्यर्थियो को रोड सेफ्टी के प्रति खुद सचेत रहने एवं दूसरों को भी सचेत रखने की अपील की। जानकारी हो कि कुछ ही दिनों पहले ही सड़क दुर्घटना में कुछ युवा साथी ने अपनी जान गवांई है । और आए दिन लगातार सड़क घटनाएं भी हो रही है। जिसपर रोक लगाने कि प्रयास घाटशिला कालेज के एन एस एस के सदस्यों एवं एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो इंदल पासवान की ओर से किया जा रहा है । ताकी आने वाले समय में सड़क सुरक्षा की प्रति सभी सचेत रहें एवं बहुमूल्य जिन्दगी जान बचाइ जा सके । इस संबंध में एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो इंदल पासवान ने बताया कि इस सड़क सुरक्षा पर आयोजित प्रतियिगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को कालेज की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

मौक़े पर डा0 संजय कुमार सिंह, डा0 राजीव कुमार, प्रो0 शाहिद, श्री संजय मारदी सहित बहुतायत में एन एसएस वालंटियर्स मौजुद रहे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post