महुआडांड़ बस पड़ाव स्थित बजाज शोरूम में बाइक की खरीदारी पर बंपर छूट दी जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए समर बजाज शोरूम के प्रोपराइटर खुर्शीद आलम ने बताया कि सिटी 110 में 3000,पलेटीना 100सीसी 5000,पलेटीना 110सीसी में 3000 पल्सर 150सीसी सिन्गल डिस में 1700 व डबल डीस में 1900 तथा पल्सर125सीसी में 2000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह ऑफर सीमित समय तक दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि यह ऑफर 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक कैश या फाइनेंस दोनों की खरीदारी पर मे दी जा रही है।
महुआडांड़ से संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ लातेहार