सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत नूतनडीह एवं बिरसानगर जोन न०-3, सोनारी थाना अंतर्गत खूंटाडीह, कदमा थाना अंतर्गत रामजन्मनगर , परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह तथा सीतारामडेरा अंतर्गत ओराँव बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर 02 अवैध शराब बिक्रेताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य अवैध बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।