चतरा – आज मंगलवार को झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के द्वारा मंत्री आवास पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।धरना का नेतृत्व महासंघ के जिलाध्यक्ष सत्यानंद दुबे ने किया। सभी कृषक मित्र स्टेडियम में एकत्रितहुए।स्टेडियम में पुलिस प्रशासन पहुंच कर कृषक मित्रों को मंत्री आवास पर जाने से रोका परंतु कृषक मित्र नहीं माने।कृषक मित्र अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पैदल मार्च करते हुवे रैली के रूप में मंत्री आवास केलिए प्रस्थान किये पदयात्रा के दौरान कृषक मित्र महासंघ जिन्दाबाद,कृषक मित्र एकता जिंदाबाद,हमारी मांगे पूरी करो, लागू करो, अपनी घोषणा पत्र पर अमल करो झूठा आश्वासन देना बंद करो, कृषक मित्रों को ठगना बंद करो नारा से पूरा शहर गूँज उठा।तत्पश्चात कृषक मित्र जताराहीबाग स्थित मंत्री आवास पहुंच कर धरना पर बैठ गए। धरना में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह शामिल हुए धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कृषक मित्र 13 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं।कृषि विभाग के साथ साथ सहकारिता, पशुपालन, विभाग और किसान से संबंधित बैंक का कार्य कृषक मित्रों के द्वारा की जाती है।लेकिन कृषक मित्रों को बदले में सरकार कुछ भी नहीं देती है।2008 से जो भी सरकारें आई सभी ने सिर्फ आश्वासन से काम चलाया।पिछले विधानसभा चुनाव में जेएमएम के घोषणा पत्र में 7 नम्बर पर कृषक मित्रों को सम्माननजनक मानदेय देने का वादा किया गया है लेकिन आज तक इस पर कोई पहल होती नहीं दिख रही है।हमलोग एकसूत्री मांग मानदेय लागू करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार के विधायक व मंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी निमित्त आज चतरा में भी मंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है सरकार अपनी घोषणा पत्र में किये वादे पर शीघ्र पहल नहीं करती है तो कृषक मित्र महासंघ का आंदोलन भविष्य में भयंकर रूप लेगी। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने शहर के चपे चपे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात कर रखे थे।ताकि विधि व्यवस्था बाधित ना हो।स्टेडियम से धरना समाप्त होने तक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल साथ रहे।जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे।धरना प्रदर्शन के दौरान मंत्री से टेलीफोनिक वार्ता कर प्रतिनिधि राजेन्द्र राम और अरुण यादव को ज्ञापन सौंप कर धरना को समाप्त किया।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में चतरा प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप यादव,अखलेश सिंह, दशरथ यादव, पिंटू सिंह, दिलीप यादव, जयकार सिंह, राजेश दास,राजकुमार राणा, कृष्णा दांगी, अरुण राम,सुरेंद्र साहू, बिनोद पासवान, उदय पांडे, जितेंद्र यादव, निर्मल सिंह, बिनोद सिंह, सतीस दास, मोहन कुमार, बसंत राणा, आनंद सिंह, रविंदर सिंह, इंदरदेव यादव, मनोज यादव अशोक यादव, बिजय भोक्तासमेत हजारों कृषक मित्र शामिल थे।
बबलू खान की रिपोर्ट