Sun. Sep 8th, 2024

दहेज प्रताड़ना महिला उत्पीड़न पर झारखंड सरकार को कड़ी एक्शन की जरूरत -दहेज मुक्त झारखंड

हजारीबाग:दहेज मुक्त झारखंड संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक डॉ आनन्द शाही ने झारखंड सरकार और पुलिस विभाग से दहेज उत्पीड़न ,महिलाओ के साथ घरेलू हिंसा ,प्रताड़ना पर और कठोर कदम उठाने की अपील किये है,डॉ शाही ने कहा की महिलाओं के साथ अत्याचार,मार पीट ,बलात्कार और हत्या करने का मामला दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है,प्रसासन को गंभीरता से इन सभी मामले को लेना होगा,साथ ही लोगो को जागरूक भी करना होगा,उत्पीड़न,बलात्कार,शोषण जैसे बहुत सभी मामले थाने में लंबित है,महिलाओ को थाने के चक्कर लगाने पड़ते है इन सभी बिंदुओं पर सरकार को ज्यादा गम्भीर रहना होगा,अन्य राज्यो से ज्यादा महिलाओ के साथ उत्पीड़न का मामला झारखंड में है,सरकार और प्रसासन दोनो मिलकर कोई ठोस कदम उठाना होगा,दहेज मुक्त झारखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय प्रसाद जी ने झारखंड सरकार से अपील किया है की महिला आयोग को ज्यादा एक्टिव करने की जरूरत है,उन्होंने यह भी कहा की दहेज मुक्त झारखंड संस्था गांव गांव में दहेज प्रथा को लेकर लोगो को जागरूक कर रही है संस्था का मुख्य उद्देश्य है की महिलाओं और बेटियों को जागरूक करना ,हिंसा रोकना,उत्पीड़न की शिकार महिलाओ के मामले को उजागर करना ।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post