घाटशिला:- मंगलवार को घाटशिला कालेज परिसर में कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ पी के गुप्ता के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर घाटशिला के पूर्व एसडीओ स्व हरिनारायण राम (एच एन राम ) को श्रद्धांजलि दी गई । इस श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दो मिनट का मौन रख कर कालेज परिवार ने श्रद्धांजलि दी । मौके पर डॉ नरेश कुमार ने स्व राम की क्रितित्व, व्यक्तित्व एवं उनके योगदानों की चर्चा की । इस श्रद्धांजलि सभा में डॉ एस के सिंह, डॉ राजीव कुमार चौहान, प्रो0 शाहिद, सूपाइ सोरेन, सुदाम हेम्ब्रम , संजय माडी समेत कई मौजूद शामिल थे ।
घाटशिला कमलेश सिंह