चंदवा : करोड़ो की लागत से बने जिला परिसद स्टैंड और मार्केट की पहुंच पथ अभी तक दयनीय स्थिति में है। शहर के मुख्य चौक इंदिरा गांधी चौक के समीप जिला परिसद द्वारा स्टैंड और कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया गया था। कॉम्पलेक्स के पूर्वी छोर के दुकान के सामने भी पीसीसी पथ का निर्माण नही हुआ जिसकी वजह से दुकानों के सामने सड़क की हालत बहुत ही खराब है। वही स्टैंड से निकलने वाली दोनों छोर सड़क की स्थिति दयनीय है। जिससे स्टैंड से यात्री बसो को स्टैंड में घुसने निकलने में काफी दिक्कत होती है। वही स्टैंड के बगल में रह रहे दुकानदारो को भी उड़ते धूल से परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
उक्त सड़क पर गाड़ियों के गुजरने से धूल कण का गुब्बार उड़ता है जिससे से स्थानीय दुकानदार भी परेशान है। जिला परिसद दुकानदारो ने प्रशासन से उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग की है।
बबलू खान की रिपोर्ट