Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

लोहरदगा जिला के सेंहा प्रखंड अंतर्गत अम्बा टोली में असमाजिक तत्वों द्वारा रखे पोवाल मे आग लगा दिया गया

लोहरदगा

सेंहा प्रखंड अंतर्गत ग्राम अम्बा टोली में असमाजिक तत्वों द्वारा रखे पुवाल मे आग के हवाले कर दिया मिली जनकारी के अनुसार गाव के ही लोगों ने आनन-फानन में आप को काबू पाने के लिए अपने हर प्रयास में जुटे रहें दो बड़े विशाल पेड़ मैं भी आग लगने से बचा गांव के ही लोग ने जब पंचायत मुखिया से मदद झारखंड अग्निशामन सेवा के लिए फोन करते हैं मुखिया पारस मुन्नी देवी का नंबर स्विच ऑफ बताता है अंजादा लगा रहे है कि रात के तकरीबन 1बजे तक सब कुछ ठीक था 1 बजे के बाद रखे पुवाल में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी

पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि: मो अख्तर अंसारी

मो अख्तर अंसारी बहुत गरीब परिवार से जूझ रहे है एक एक पैसा जमा कर खाने पीने का प्रबंध करते है बीते 3 महीने पहले ही पुवाल खरीदे थे अभी तक उनका पैसा भी नहीं चुकापाए है अभी तक अख्तर अंसारी के घर में 3 दुधारू गाय और दो छोटे बछड़े है अमन अंसारी द्वारा पुवाल में आग लगने की सूचना सेंहा थाना प्रभारी सुरज कुमार को दिया गया

सेंहा थाना प्रभारी सुरज कुमार को सूचना मिलने पर

सेंहा थाना प्रभारी सुरज कुमार को सूचना मिलने पर श्री कुमार ने रात के 2:50Am अनान-फानन मे झारखंड अग्निसमन से बात कर के सेंहा थाना क्षेत्रों के अम्बा टोली में आग लगने की सूचना दिये और झारखंड अग्निसमन वाहन निर्माता अम्बा टोली जाने कि बात कही गई

झारखंड अग्निसमन सेवा

जब झारखंड अग्निसमन वाहन घटना स्थल पर पहुंचे ही अपने काम में लग गए आग पर काबू पाने के लिए झारखंड अग्निसमन वाहन के प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे है आग से काबू पाने के लिए अपने हर तत्पर पर जुटे रहे मगर मरता क्या न करता जब पूरी तरह से आग को काबू पाने में असमर्थ रहे क्योंकि झारखंड अग्निशामन सेवा की पूरी तरह पानी खत्म हो गया आग पुरी तरह से नहीं बुझा पाया

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post

You Missed