Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात नर्सरी में लगे पौधे कै भी किया कर नष्ट

घाटशिला:- पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया कोकपाड एवं बहरागोड़ा क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों के द्वारा उत्पात मचाना जारी है। इसी क्रम में रविवार की रात चाकुलिया नया बाजार स्थित चाकुलिया गौशाला के खेताें व वन विभाग के नर्सरी में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान जंगली हाथियों ने गौशाला में लगे मकई, केले के पौधों एवं दीवार को तोड़ डाला। गजराजों के उत्पात से गौशाला के हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। गौशाला में काम करने वाले कर्मचारी बीरेन्द्र ग ने बताया कि बीते देर रात लगभग 2 बजे करीब 2 गजराजों ने गौशाला के खेतों में प्रवेश कर उत्पात मचाया। वहां से निकलने के बाद वन विभाग के नर्सरी में पहुंचकर आम, कटहल, जामुन, करंज, साल आदि के पौधों को भी नष्ट किया है।

जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों भी है परेशान

जंगली हाथियों के उत्पात से चाकुलिया प्रखंड के किसानों के साथ साथ ग्रामीण भी परेशान हैं । इन दिनों जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्रों में ही विचरण कर रहे हैं। सब्जी के फसल को खाकर एवं रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं । कुछ दिनों पहले 7 जंगली हाथियों का झुंड चियाबांधी गांव में भी जम कर उत्पात मचाया था।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post