Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

11 महीने बाद बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय खुला 

बहरागोड़ा:- दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए करीब 11 महीने बाद जवाहर नवोदय विद्यालय को खुल दिया गया। ताकी विद्यार्थियों के द्वारा अनुपालन करते हुए भौतिक रूप से कक्षाएं शुरूूकििया जा सके एवं परीक्षार्थी अपने विषय शिक्षक के संरक्षण में परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें।

विद्यालय में मैडिकल कैंप कि हुआ आयोजन

जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र की ओर से विद्यालय परिसर में मेडिकल कैंप का आयोजन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं की सामान्य चिकित्सकीय जांच की गई। साथ ही उनके टॉन्सिल का स्वाब सैंपल के रूप में भी लिया गया।

क्या प्राचार्य डॉ आर के सिंह

स्कूल परिसर में आयोजित मेडिकल कैंप लगाए जाने के संबंध में प्राचार्य ने बताया कि बहरागोड़ा के सीएचसी के प्रभारी डॉ ओपी चौधरी के निर्देशन में मेडिकल कैंप लगाकर सभी 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों का कोविड टेस्ट कराया गया। इसमें 12वीं के 37 छात्र एवं 12 छात्राएं जबकि दसवीं के 26 छात्र और 16 छात्राओं का सैंपल लिया गया। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच कराने के लिए जगरनाथपुर पीएचसी के प्रभारी एएनएम नीलम कुमारी एवं उनकी पूरी टीम को बुलाया गया था।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post